आज दिनांक 01.07.2024 को डॉ. तारा आर्य ने महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण उत्तराखंड, देहरादून के पद पर कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर महानिदेशालय के सभागार में उन्होंने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक की।
बैठक में डॉ. तारा आर्य ने डॉक्टर-डे के उपलक्ष्य में सभी को शुभकामनाएं दीं और अपने-अपने अनुभागों से संबंधित कार्यों का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए, ताकि आम जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ समय पर मिल सके।
महानिदेशक महोदया ने अधिकारियों और कर्मचारियों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया, जिससे कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके। इस अवसर पर डॉ. सुनिता टम्टा, निदेशक; डॉ. मीतू साह, अपर निदेशक; डॉ. बी.एस. महर, अपर निदेशक; डॉ. अजीत मोहन जोहरी, संयुक्त निदेशक; डॉ. बी.एस. नेगी, स्टाफ ऑफिसर; डॉ. सुनिता चुफाल, संयुक्त निदेशक; डॉ. तुहिन कुमार, सहायक निदेशक; और समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।