दिनांक 05 -07 -24 को होटल सरोवर प्रीमियर में उत्तराखंडी टूरिज्म रेप्रेज़ेंटेटिव्स एसोसिएशन का सम्मलेन “सहभागिता ‘ संपन्न हुआ। सम्मेलन में चारधाम , एडवेंचर , सस्टेनेबल टूरिज्म एवं उतरा कैफ़े के नाम से एक गतिविधि का आयोजन किया गया जिसमें उत्तराखंड में पर्यटन की समस्या , समाधान और उसमें पर्यटन व्यवसाइयों की भूमिका के बारे में चर्चा की गई। चारधाम से सम्बंधित बैठक में जॉइंट डायरेक्टर UTDB श्री योगेंदर कुमार गंगवार ने उतरा के पेनलिस्ट श्री सुनील कुमार सैनी , अजय डबराल एवं महेंद्र घिल्डियाल से चारधाम यात्रा में आने वाली समस्याओं और समाधान पर चर्चा की , जबकि एडवेंचर टूरिज्म की बैठक में कर्नल अश्वनी पुंडीर एवं असिस्टेंट डायरेक्टर श्रीमती पूनम चंद जी ने पेनलिस्ट श्री विपिन शर्मा , अजय कंडारी , राकेश पंत, मोहित गुप्ता के साथ ट्रैकिंग , राफ्टिंग से समन्धित समस्याओं और उनके समाधान हेतु चर्चा की गई। सस्टेनेबल टूरिज्म में मिनिस्टरी ऑफ़ टूरिज्म से श्रीमती स्वर्णा गुप्ता ने पेनलिस्ट प्रशांत मैठाणी , मनीष कैंतुरा , विवेक रौथाण , मंजुल रावत एवं हरीश रावत जी से पर्यटन गतिविधियों और उसके सकारात्मक एवं नकारात्मक प्रभावों पर चर्चा की गई।
चारधाम बैठक में यात्रा पंजीकरण की समस्या और उसके समाधान , हेलीकाप्टर टिकट की कीमत एवं बुकिंग प्रक्रिया की समस्या आदि पर चर्चा की गई। साथ हो राफ्टिंग के शुरू करने और ख़त्म करने वाली जगहों पर बेसिक सुविधा प्रदान करने और राफ्टिंग निति बनाने का औरोध किया गया। साथ ही ट्रेकिंग के लिए कोई स्पष्ट निति बनाने और लागू करने का अनुरोध किया गया। मूलभूत सुविधाओं की समस्या नियोजित यात्रा प्रबंधन पर चर्चा हुई। बैठक में अधिकारीयों से अनुरोध किया गया कि नदी नालो एवं झरनों के आस पास बैठकर खाने पीने की गतिविधि पर पर प्रतिबंध लगाने के लिए अनुरोध किया गया जिससे हमारे प्राकृतिक स्रोत दूषित न हों। और किसी विशेष क्षेत्र की पहचान के अनुसार ही उस क्षेत्र में पर्यटन का विकाश एवं प्रचार प्रसार करना चाहिये।
अधिकारीयों एवं उतरा के सदस्यों के मध्य पर्यटन की बेहतरी के लिए रचनात्मक चर्चा हुई एवं सभी समस्याओं के समाधान हेतु आश्वाशन दिया गया। अंत में श्री अजय कंडारी द्वारा उतरा कैफ़े के नाम से एक गतिविधि का आयोजन किया गया जिसमें उत्तराखंड में पर्यटन की समस्या , समाधान और उसमें पर्यटन व्यवसाइयों की भूमिका के बारे में चर्चा की गई, बैठक में कॉर्बेट , हल्द्वानी , नैनीताल हरिद्वार सहित उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों के पर्यटन व्यवसाइयों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
सहभागिता एक सफल सम्मलेन रहा। कार्यक्रम का संचालन उतरा के उपाध्यक्ष सुनील राणा द्वारा किया गया एवं सभा का समापन उतरा के अध्यक्ष श्री प्रशांत मैठाणी द्वारा अधिकारीयों , सदस्यों एवं अन्य मेहमानों का धन्यवाद व्यक्त कर किया गया।