उत्तरकाशी, 21 जुलाई 2024 (सू.वि.)
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता राणा चौहान ने बताया है कि उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली में आगामी 29 जुलाई से 3 अगस्त 2024 तक विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आपसी सुलह समझौते के आधार पर लंबित मामलों का निस्तारण किया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के कार्यालय से अथवा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के हेल्पलाईन नंबर 15100 एवं राज्य विधक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के टोल फ्री नंबर 1800 180 4000 से भी प्राप्त की जा सकती है।