जोधपुर। रेप के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम को इलाज के लिए पैरोल मिली है. 87 साल कइ आसाराम इलाज के लिए 7 दिनों के पैरोल पर जेल से बाहर आएंगे. आसाराम फिलहाल राजस्थान के जोधपुर जेल में बंद है. पूरे 11 साल बाद उन्हें पैरोल मिली है. रिपोर्ट के मुताबिक, आसाराम आयुर्वेदिक उपचार कराएँगे। आसाराम पिछले 4 दिन से जोधपुर एम्स में भर्ती हैं. उन्होंने इलाज के लिए पैरोल की अर्जी दी थी, लेकिन ये कई दफा खारिज हो गई.
इससे पहले आसाराम को जोधपुर स्थित निजी आयुर्वेदिक अस्पताल में पुलिस की कस्टडी में इलाज की परमिशन दी गई थी. आसाराम ने पुणे के डॉक्टर्स की देखरेख में इलाज करवाया था. फिर से तबीयत खराब होने पर बीते दिनों जोधपुर एम्स में भर्ती किया गया था. जिसके बाद उन्होंने इलाज के लिए पैरोल की अर्जी दी थी.
Leave a comment