नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 साल और इससे अधिक की आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को आय का सीमा बंधन न रखते हुए स्वास्थ्य सुविधाएं देने को मंजूरी दे दी। इसके तहत स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत का 70 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को लाभ दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 साल या इससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य कवरेज को मंजूरी दे दी। इसमें आय का कोई सीमा बंधन नहीं रहेगा। इस सुविधा विस्तार का उद्देश्य लगभग ऐसे 4।5 करोड़ परिवारों को लाभ पहुंचाना है, जिनमें छह करोड़ वरिष्ठ नागरिक शामिल हैं। उन्हें प्रति परिवार 5 लाख रुपये का निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा कवर मिलेगा।
Leave a comment