बिहार के बेतिया में पति ने अपनी पत्नी से त्रस्त होकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके लिए उसने पत्नी के दो आशिकों की मदद से हत्या को अंजाम दिया। वहशियों ने हत्या के बाद लाश के साथ रेप किया और फिर उसका गला रेत दिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला का पूर्व में वाहन चालक राहुल से प्रेम प्रसंग था। बाद में राहुल को छोड़कर महिला दूसरे वाहन चालक अखिलेश के संपर्क में आ गई। इससे राहुल नाराज हो गया। इधर, राहुल का प्रेम-प्रसंग प्रीति से चलने लगा। अखिलेश और महिला का आपत्तिजनक वीडियो प्रीति ने बना कर महिला को दे दिया। वीडियो से वह अखिलेश को ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठने लगी। इससे अखिलेश भी नाराज चलने लगा।
इधर, पति और देवर महिला के अवैध प्रेम-प्रसंग से नाराज चल रहे थे। शनिवार की रात महिला के पति, देवर, राहुल और अखिलेश ने मच्छरगांवा-देवराज पथ में शायरी माई मंदिर के पास अर्द्धनिमित दुकान के भवन में मीट व शराब की पार्टी की। यहीं पर चारों ने महिला की हत्या की शाजिश रची। पति के कहने पर अखिलेश ने महिला को फोन कर घर के बगल में बागीचे में बुलाया। महिला के बगीचे में पहुंची, उसके पीछे से प्रीति भी चुपचाप वहां पहुंच गई।
इधर, चारों ने पहले महिला को पीटा, इसके बाद गला दबा कर हत्या कर दी। इसके बाद महिला को चारों उसे गन्ने के खेत के पास कब्रिस्तान में ले गये। यहां चारों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद राहुल ने चाकू से उसकी गर्दन रेत दी। घटना को अंजाम देने के बाद पांचों वहां से अपने-अपने घर चले गये। सुबह में ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस व परिजनों को जानकारी दी। गला रेतने में राहुल कुमार का नाम सामने आया है। गिरफ्तार आरोपियों में महिला का पति, देवर, राहुल कुमार, युवती प्रीति कुमारी व अखिलेश बारी शामिल है। सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।