देहरादून: मां को अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देखना उसकी बेटी के लिए जानलेवा साबित हुआ। मां ने अपने राज को छुपाने के लिए अपने प्रेमी के साथ मिलकर बेटी को ही ठिकाने लगा दिया। हालांकिए नियति को कुछ और ही मंजूर था और आखिरकार मां और प्रेमी जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए।
घटना का विवरण इस प्रकार है: पटेलनगर की चौकी बाजार को सूचना मिली कि न्यू पटेलनगर में एक लड़की ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो युवती की पहचान ममता पुत्री सुखविंदर सिंह के रूप में हुई। ममता की मां हरप्रीत कौर ने पुलिस को बताया कि उसके पति सुखविंदर दूध सप्लाई का काम करते हैं और सुबह करीब चार बजे अपने काम पर चले गए थे।
हरप्रीत ने बताया कि उसने देखा कि बेटी ममता फंदे पर लटकी हुई थी और उसने ही ममता के शव को फंदे से उतारा। इस बात ने पुलिस को संदेह में डाल दिया क्योंकि 20 वर्ष की युवती को अकेले फंदे से उतारना मुश्किल था। पुलिस ने आस-पास के लोगों और ममता के पिता सुखविंदर सिंह से जानकारी ली, जिन्होंने भी इस घटना पर शक जाहिर किया। जांच में पता चला कि हरप्रीत कौर का पड़ोस में रहने वाले नितिन से संबंध था और ममता ने अपने पिता को इस बारे में बताया था। इसके बाद सुखविंदर और हरप्रीत का झगड़ा हुआ था। सुखविंदर ने पुलिस को बताया कि हरप्रीत ने माफी मांगी थी और कहा था कि वह नितिन से कभी नहीं मिलेगी।
पुलिस ने जब हरप्रीत कौर से पूछताछ की, तो उसने सारा सच बता दिया। हरप्रीत ने कहा कि उसके नितिन के साथ अवैध संबंध थे और उसकी बेटी ममता इस बात को जानती थी। चार दिन पहले ममता ने उसे नितिन के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था और ममता ने कहा था कि वह अपने पिता और अन्य परिजनों को इस बारे में बताएगी। इस बात से डरकर हरप्रीत ने नितिन के साथ मिलकर ममता को रास्ते से हटाने का षड्यंत्र रच डाला।
साजिश के तहत हरप्रीत ने अपने प्रेमी को गुरुवार सुबह चार बजे के बाद घर बुलाया। ममता उस वक्त सो रही थी। सोती हुई ममता का हरप्रीत और नितिन ने दुपट्टे से गला घोंट दिया और शव को पंखे से लटका दिया। सुबह पांच बजे के बाद हरप्रीत ने शोर मचाया कि ममता ने आत्महत्या कर ली है।
पुलिस की तहकीकात के बाद सच सामने आया और हरप्रीत कौर तथा उसके प्रेमी नितिन को गिरफ्तार कर लिया गया। न्यायालय के आदेश पर दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। हरप्रीत और नितिन के इस कृत्य से पड़ोसियों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने दोनों को पीटने की कोशिश की। पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत कराया। इस घटना के बाद हरप्रीत के कृत्यों की चौतरफा निंदा हो रही है।