कठुआ। जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकियों द्वारा किए गए कायराना हमले में जनपद टिहरी के श्री आदर्श नेगी जी के शहीद होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। इस हमले में आतंकियों ने सैन्य वाहन को निशाना बनाकर हमला किया था, जिसमें दो जवान घायल हुए थे और मुठभेड़ जारी थी। अब इस मुठभेड़ में टिहरी के श्री आदर्श नेगी के शहीद होने की पुष्टि हुई है।
श्री आदर्श नेगी की शहादत ने पूरे देश को गमगीन कर दिया है। उनका बलिदान देश के लिए उनकी अटूट निष्ठा और समर्पण का प्रमाण है। उनके परिवार और टिहरी जिले के लोगों के लिए यह एक बहुत बड़ी क्षति है।
इस आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और आतंकियों से मुठभेड़ जारी रखी। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आतंकियों की तलाश जारी है।
मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने श्री आदर्श नेगी की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया है और उनके परिवार को सांत्वना दी है। मुख्यमंत्री ने कहा, “श्री आदर्श नेगी की शहादत हमें हमेशा याद दिलाती रहेगी कि हमारे जवान देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।”
देशभर में इस घटना के प्रति गहरा शोक और आक्रोश है। सोशल मीडिया पर लोगों ने श्री आदर्श नेगी को श्रद्धांजलि अर्पित की है और उनके बलिदान को सलाम किया है।